इस साल के अंत तक पेश होगी भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक

4/22/2016 2:57:06 PM

जालंधर: कार और स्कूटर के बाद टॉर्क मोटरसाइकिल इस साल के अंत तक भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने जा रही है। इस T6X नाम की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पुणे में बनाया जाएगा। 

इस बाइक को लेकर टॉर्क ने दावा किया है कि यह एक बार चार्ज होने पर करीब 100 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकेगी। इस बाइक में क्लाउड कनेक्टिविटी, फोन चार्जिंग और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। बाइक में लगा डिजिटल डिस्प्ले यूनिट राइडर को जरूरत की सारी जानकारी देगा। हाल ही में कंपनी इस बाइक के प्रोटोटाइप मॉडल और सर्टिफिकेशन पर काम कर रही है।


इसके उत्पादन को लेकर कंपनी का कहना है कि सरकार की मदद मिले तो जल्द ही यह बाइक भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी, लेकिन कंपनी इसकी प्रोडक्शन 2017 की पहली छमाही से ही शुरू करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static