दांतों को अच्छे से साफ करने में मदद करेगा यह टूथब्रश

2/24/2016 9:00:27 AM

जालंधर : यह कुछ लोगों के लिए आश्चर्यजनक हो सकता है लेकिन बहुत-सी ऐसी चीजें हैं जिनके इंटरनैट से कनैक्टिड होने की जरूरत नहीं है, जैसे- टूथब्रश। ओरल-बी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना लेटैस्ट टूथब्रश ‘जीनियस’ लांच किया है। 

दूसरे टूथब्रशों की तुलना में यह आपमें आसान तरीके से ब्रश करने में सुधार करेगा क्योंकि ओरल-बी जीनियस ब्रश करते समय आप पर नजर रखता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है? बता दें कि स्मार्टफोन इस टूथब्रश के साथ मिल कर काम करेगा, बस इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन को बाथरूम के शीशे पर लगाना होगा। 

ओरल-बी जीनियस टूथब्रश के साथ प्रैक्टीकल स्मार्टफोन होल्डर को बेचेगा जो आपके स्मार्टफोन को सही कोण में होल्ड करेगा ताकि फोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा दांतों को साफ करते समय कैप्चर कर सके। यह टूथब्रश आपके स्मार्टफोन के साथ अटैच होता है और मोशन सैंसर टैक्नोलॉजी ओरल-बी पोजीशन डिटैक्शन टैक्नोलॉजी को इनेबल कर देती है जिससे ओरल-बी एप यह पता लगाने में मदद करेगा कि आपने ठीक से सभी दांत साफ किए हैं या नहीं। ओरल-बी जीनियस जुलाई महीने से उपलब्ध होगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static