भारत में भी लांच हो सकती है यामाहा की यह बाइक

6/19/2016 3:32:42 PM

जालंधर - जापान की मल्टीनेशनल कारपोरेशन यामाहा अपनी स्पोर्ट्स बाइक्स को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। आज हम आपको यामाहा की एक ऐसी स्पोर्ट हेरिटेज बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने खास डिजाइन के कारण लोगों को लुभा रही है। इस बाइक का नाम है 2016 यामाहा XSR900। यह बाइक आने वाले दिनों में भारत में भी लांच हो सकती है।

इस बाइक की खासियतें -
डिजाइन -

इस मोटरसाइकल की सबसे खास बात इसकी डिजाइनिंग है। वर्ल्ड-क्लास इंजिनियरिंग की बदौलत इसका नियो-रेट्रो लुक बाइकर्स को खूब पसंद आएगा। 2016 यामाहा एक्सएसआर900 का पिछले दौर की मोटरसाइकलों से प्रभावित बॉडीवर्क, एक्सपोज्ड ऐल्युमिनियम डीटेल्स और स्टेप्ड सीट इसे एक खास मोटरसाइकल बनाते हैं।
डायमेंशन -
यामाहा की यह मोटरसाइकल 81.7 इंच लंबी, 32.1 इंच चौड़ी और 44.9 इंच ऊंची है। इसका एल्युमिनियम फ्रेम बाइकर्स को बाइक पर आसान और मजबूत पकड़ बनाए रखने में मदद करेगा।
इंजन -
195 किलोग्राम की इस मोटरसाइकल में 847सीसी की क्षमता वाला लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 3-सिलिंडर, डीओएचसी, क्रॉसप्लेन क्रैंकशॉफ्ट कॉन्सेप्ट इंजन लगाया गया है, साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
माइलेज -
यामाहा एक्सएसआर900 का फ्यूल टैंक 14 लीटर का है। एक लीटर फ्यूल में इस बाइक से लगभग 18 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकेंगी।
सस्पेंशन -
इस यामाहा का सस्पेंशन भी काफी बढ़िया है। बाइक के फ्रंट में 41एमएम का इन्वर्टेड फॉर्क सस्पेंशन जबकि रियर में सिंगल शॉक सस्पेंशन लगाया गया है।
ब्रेकिंग -
बाइक की ब्रेकिंग भी जबर्दस्त है। बाइक के फ्रंट में 298एमएम की डिस्क ब्रेक एबीएस के साथ और रियर में 245एमएम की डिस्क ब्रेक एबीएस के साथ मौजूद है।
अन्य फीचर्स -
बाइक में राउंड एलसीडी पैनल लगाया गया है जिसमें डिजिटल टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन, ईको मोड इंडिकेटर, टीसीएस, डी-मोड इंडिकेटर्स और फ्यूल गेज जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।
व्हील्स -
2016 यामाहा एक्सएसआर900 में काफी हल्के 10-स्पोक कास्ट ऐल्युमिनियम वील्स लगाए गए हैं। इन पहियों पर फ्रंट में 120/70ZR17 टायर और रियर में 180/55ZR17 टायर चढ़ाया गया है।

यह मोटरसाइकल दो रंगों, मैट ग्रे ऐल्युमिनियम/ग्रे और 60 ऐनिवर्सरी येलो, में उपलब्ध होगा। अमेरिका में इस मोटरसाइकल की कीमत 9,490 डॉलर से शुरू होती है। भारत में इस मोटरसाइकल की कीमत 9 लाख रुपए के आसपास होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static