T-Shirt को स्क्रीन में बदल देगा यह फैब्रिक (वीडियो)
5/10/2016 1:36:58 PM
जालंधर: रिसर्चर्स ने डिस्पले तकनीक को और बेहतर बनाने के लक्ष्य से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में इस तरह का रंग बदलने वाला फैब्रिक तैयार किया है जो किसी तभी तरह का रंग दिखाते हुए डिस्पले का रूप ले सकता है।
इस फैब्रिक को बनाने के लिए ऐड्ड नाम की नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें थकमोक्रोमैटिक धागों पर वोल्टेज को अप्लाई किया जाता है जिससे यह अपना रंग बदल लेते हैं। आपको बता दें कि इनको अलग -अलग रंगों के लिए प्रोगराम किया जा सकता है। यह तकनीक अभी अपनी शुरुआती स्टेज पर ही है जो काफी धीरे-धीरे कपड़े में से अपने रंग को बदल लेती है। इसके डिवेल्पर्स इसे फैशन और टैकनॉलॉजी का एक बेहतरीन नमूना मानते हैं। इस फैब्रिक को रंग बदलते हुए आप उपर दिए गई वीडियो में देख सकते हैं।