एक मिनट में आपके कपड़े सूखा देगी यह मशीन

1/21/2016 10:04:39 AM

जालंधर: अगर आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में गंदे बदबूदार कपड़ों को धोने की बात आती है, इस बात पर ध्यान देते हुए अब एक ऐसी मशीन बनाई गई है जिससे आप अपने कपड़ो को एक मिनट में ही सुखा सकते है। 

सिडनी में रहने वाले एक विद्यार्थी मैथ्यू कारी ने डराई-गो नाम की एक मशीन बनाई है, जिसका वज़न सिर्फ़ 400 ग्राम है जो सिर्फ़ एक मिनट में कपड़ो को सुखा देती हैं। इस मशीन में बने छेद गीले कपड़ों में से पानी सुखाकर उसे भाप में बदल देते हैं। आपको बस कपड़े को इस मशीन में लगीं दो प्लेटों में रख कर बंद करना होगा और एक मिनट में आपका कपड़ा सूख जाएगा।

डेलीमेल की ख़बर के मुताबिक कारी को यह आईडिया अपनी एशिया यात्रा के दौरान आया जब उन्होंने लोगों को बसो की खिड़कियो पर अपनी गीले जुराबें और रुमाल आदि सुखाते हुए देखा, जिसके बाद उन्हेंने यह तय किया कि एक ऐसी मशीन बनाई जाए जिसे कपड़े सुखाने के लिए कही भी आसानी से लेकर जाया जा सके।

कारी ने पिछले 10 महीनों में डिजाइनर्स और इंजीनियर्स के साथ मिल कर इस मशीन को तैयार किया है और अब कारी इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए पैसे जोड़ने में लगे हुए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static