लगभग 3 मिलियन मील्स चलने के बाद अब भी बरकरार है यह विंटेज कार

3/1/2016 5:37:53 PM

जालंधर: Irv Gordon''s एक 73-वर्षीय विज्ञान के रिटायर्ड शिक्षक है जो हाल ही में अपनी कार को लेकर दुनिया भर में काफी मशहूर होते जा रहे है। इस कार की खास बात यह है कि यह कार विंटेज  Volvo P1800S है जिसे उन्होंने 1966 में खरीदा था। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक इस कार नें 3 मिलियन माइल्स को पूरा कर लिया है। 

इस कार को लेकर इसके मालिक Irvin Gordon का कहना है कि उन्होंने इस दो दरवाजो वाली कार को गर्मी और सर्दी के मौसम में लगातार चलाया है और 885 बार आयल चेंज करने के साथ 124 बार ट्रांसमिशन फ्लूइड चेंज किया है जिससे अब उन्होंने 273,895 मील की यात्रा को पूरा कर लिया है और इतना चलने के बाद भी यह कार और मील चलने के लिए तैयार है। इस विषय को लेकर Irv Gordon''s का कहना है कि उन्होंने इस कार को खरीदने के बाद owner''s manual पर पूरा ध्यान दिया था और अपनी कार की पूरी देखभाल भी की थी जिससे यह आज भी नई जैसी ही चलती है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static