भारत में लांच हुआ कम कीमत VR हेडसेट
6/24/2016 1:34:48 PM

जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में पहले वर्चुअल रियलिटी हेडसेट 'Cool VR 1x' को लांच किया है जिसकी कीमत 999 रुपए रखी गई है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर आज से उपलब्ध किया गया है।
इसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह VR हेडसेट 4.7 इंच के स्मार्टफोन से लेकर 5.7 इंच के स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है। इसका यूज करने के लिए आपके स्मार्टफोन में कम-से-कम 1280x720 पिक्सेल रेसोलुशन की स्क्रीन का होना और गाइरो स्कोप सेंसर का होना जरूरी है।
लांच के मौके पर कूलपैड इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर ]Syed Tajuddin' का कहना है कि हमे उम्मीद है कि इस गैजेट को यूथ काफी पसंद करेगी, साथ ही कहा गया कि हमें इस बात की खुशी है कि हम अपने फैन्स के लिए इस कूल VR हेडसेट को लांच कर रहें हैं।