पैसे हों तो भी नहीं खरीद पाएंगे लेम्बोर्गिनी की नर्ई अल्ट्रा एक्सक्लूसिव हाईपर कार

3/4/2016 10:34:14 AM

Ferruccio के 100वें जन्मदिन से पहले लेम्बोर्गिनी ने पेश की अब तक की सबसे पावरफुल कार centenario
जालंधर : लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कम्पनी लेम्बोर्गिनी के फाऊंडर ferruccio lamborghini इस वर्ष 100 साल के (28 अप्रैल 1916) हो जाएंगे। इस साल को और भी खास बनाने के लिए कम्पनी ने बेहद ही लिमिटेड एडिशन हाईपर कार को सम्भाल कर रखा था, जिसे स्विट्जरलैंड में शुरू हुए जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया। लेम्बोर्गिनी की यह हाईपर कार ‘सैन्टेनरियो’ (centenario) हाल ही में पेश की गई सुपर स्पोर्ट्स कार कम्पनी बुगाटी की chiron से भी खास है। अब आप सोच रहे होंगे की बुगाटी की सुपरकार से भी यह कैसे खास हो सकती है तो ऐसा इसलिए है जनाब क्योंकि chiron के 500 यूनिट ही बनाए जाएंगे जिनमें से एक-तिहाई यूनिट पहले ही बुक हो गए हैं लेकिन लेम्बोर्गिनी सैन्टेनरियो के केवल 40 यूनिट का प्रोडक्शन ही होगा। अब आपको बताते हैं कि यह खास क्यों है? इसका कारण है कि यदि आपके पास इसे खरीदने के लिए पैसे भी हैं तो भी इसे खरीद नहीं सकते क्योंकि इसके सारे यूनिट पहले से ही बिक चुके हैं। 

 

लेम्बोर्गिनी सेन्टेनरियो में कार्बन फाइबर मोनोकॉक दिया गया है और इसमें लेम्बोर्गिनी द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे पावरफुल इंजन लगा है। यह इंजन 770 हार्सपावर की ताकत पैदा करता है जो बुगाटी की chiron और कोनिगसेग की रेगेरा की 1500 एच.पी. से तो बेहद कम है लेकिन यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 2.8 सैकेंड में पकड़ लेती है। इस काम को करने के लिए chiron को 2.5 सैकेंड लगते हैं। बिना टैक्स के लेम्बोर्गिनी सैन्टेनरियो हाईपर कार की कीमत 1.75 मिलियन यूरो होगी जिस पर टैक्स अलग से लगेगा। सिर्फ 40 यूनिट वाली इस बेहद कम प्रोडक्शन कार में से 20 कूपे और 20 रोडस्टर मॉडल तैयार किए जाएंगे। कम्पनी की ईगोइस्टा (Egoista) की तरह ही सैन्टेनरियो का डिजाइन भी बेहद आक्रामक है। सैन्टेनरियो के डिजाइन को देखकर कोई भी जरूर कह सकता है कि यह एक लेम्बोर्गिनी है क्योंकि नए डिजाइन के बाद भी इसमें कम्पनी के परम्परागत डिजाइन की झलक देखने को मिलती है।

इस हाईपर कार के बाहरी तरफ प्रयोग किया गया कार्बन फाइबर और कुछ जगहों पर इस्तेमाल हुआ पीला रंग इसे लाजवाब लुक देता है। सैन्टेनरियो को खरीदने वाला अवेंटाडोर की तरह ही सैन्टेनरियो को किसी भी रंग में पेंट करवा सकता है। इसी के साथ इस लेम्बोर्गिनी के इंफोटेनमैंट सिस्टम में एप्पल कारप्ले का भी साथ मिलेगा। सैन्टेनरियो में लगा नैचुरली अस्पिरटेड वी12 इंजन इस कार को लाइट वेट बनाता है और इसका वजन महज 1.5 टन है तथा इसकी पावर रेशो 1.97 के.जी./एच.पी. है। यह सिर्फ तेज रफ्तार ही नहीं पकड़ती बल्कि इसकी टॉप स्पीड भी कम नहीं है जो 350 किलोमीटर प्रति घंटा है और इतनी तेज रफ्तार से सड़क पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है और इसे ड्राइव करने वाला इसके लिए रेस ट्रैक का इस्तेमाल करना ही बेहतर समझेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static