प्रभावशाली ब्रांड्स की सूची में भारतीय कंपनी ने बनाया अपना नाम

4/25/2016 12:31:09 PM

जालंधर: ग्लोबल रिसर्च कंपनी इप्सोस (Ipsos) के अध्ययन के अनुसार गूगल प्रभावशाली ब्रांड्स की सूची में शीर्ष पर रहा और पहले पांच स्थानों में फेसबुक, जीमेल, माइक्रोसाफ्ट तथा सैमसंग ने अपना नाम बनाया जोकि सभी विदेशी ब्रांड्स ही हैं। दस प्रभावशाली ब्रांड्स में व्हाट्सएप छठे स्थान पर रहा जबकि फ्लिपकार्ट सातवें स्थान पर अपनी जगह बनाकर भारतीय ब्रांड्स में सबसे उपर पहुंच गया।

अमेरिका की अमेजन सूची में आठवें स्थान पर हैं भारतीय ब्रांड एसबीआई तथा एयरटेल नौवें स्थान पर रहा।। प्रभावशाली ब्रांड अध्ययन ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, चीन, अमेरिका तथा ब्रिटेन समेत 21 देशों में उनके प्रभाव के आधार पर दिसंबर 2015 में किया गया था जिसके रिजल्टस हमें हाल ही में प्राप्त हुए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static