खास तौर पर एप्पल डिवाइसिस के लिए बने हैं यह ईयरफोन

7/1/2016 5:08:34 PM

जालंधर - ऑडियो उपकरण निर्माता कंपनी 'Brainwavz' ने भारत में नए नॉइज़ आइसोलेटिंग ईयरफोन लांच किया है। इन 'ऑडियो S1 IEM' ईयरफोन को कंपनी ने खास तौर पर iOS डिवाइसिस के लिए बनाया है। इनको 3,199 रुपए कीमत में अमेज़न, फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया है।

मेटल बॉडी के साथ इनमें सिलिकॉन माइक्रोफोन मौजूद है जो कॉल को पिक करने में मदद करता है साथ ही इनमें प्लेबैक के लिए 3-बटन कंट्रोल पैनल दिया गया है। इन हेडफोन्स में 10mm साइज का 16 ohms डायनामिक ड्राइवर मौजूद है जो 20 Hz से 20kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज को सपेर्ट करता है। 1.3 मीटर Y-कोर्ड के साथ इनमें 3.5 mm गोल्ड प्लेटिड प्लग मौजूद है। इसे आप आइपॉड और आइफोन के साथ अटैच कर आसानी से यूज कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static