आपके घर को एनर्जी एफिशिएंट बनाएगी यह डिवाइस (देखें वीडियो)
3/1/2016 1:49:17 PM
जालंधर: अगर आप आपने घर की लाइट बंद करने के लिए बिस्तर छोड़ना नहीं चाह रहे और चाहते है कि बिना रिमोट के ही A.C कंट्रोल हो जाए तो अब आपके लिए एक ऐसी Meet Air नाम की डिवाइस विकसित की गई है जिससे आप सोफे पर बैठे अपने स्मार्टफोन से A.C और लाइट्स को कंट्रोल कर सकेंगे और अपने कार्यस्थल से ही घर के geyser को ओन भी कर सकेंगे।
खास बात यह है कि इससे आप अपने A.C को रेगुलेट कर टेम्परेचर और फैन स्पीड को चेंज कर सकेंगे। खास तौर पर इसमें IR blasters फीचर दिया गया है जो यूनिवर्सल रिमोट की तरह काम करेगा और आपको किसी भी जगह से डिवाइस कंट्रोल करने की अनुमति देगा। इसकी किट में शामिल स्विचबोर्ड यूनिट्स में इन-बिल्ट Wi-Fi कैपेबिलिटी दी गई है जो आपके एप्लायंसेज को स्मार्ट एप्लायंसेज में बदलने के लिए काम में लाई जाएंगी जिससे इन्हें आप किसी भी जगह से कंट्रोल कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस air starter kit को आप 30 मिनट्स में इनस्टॉल कर 4 स्विचबोर्ड से 12 एप्लायंसेज को एक साथ कनैक्ट कर कमांड्स दे सकेंगे। इसके काम करने के तरीके को आप वीडियो में देख सकते है।