यात्रियों की जान बचाएगा यह डिटैचेबल प्लेन केबिन

1/18/2016 4:12:58 PM

जालंधर: हवाई जहाज़ को हवाई मार्ग से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। लेकिन अगर विमान किसी कारण हवा में ही बाद पड़ जाए या क्रैश हो जाए तो यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। इस दुर्घटना से बचाने के लिए एक नए कांसेप्ट के तहत डिटैचेबल प्लेन केबिन बनाया जाएगा जो यात्रियों की जान बचाने में उपयोगी साबित होगा।

इस डिजाइन को बनाने के लिए Tatarenki Vladimir Nikolaevich ने अपनी ज़िदगी के तीन साल लगाए हैं और इस डिटैचेबल केबिन प्रोटोटाइप को डिवेल्प किया है जिसे उड़न भरने या लैंडिंग करते समय किसी भी जगह पर इजेक्ट किया जा सकता है और जमीन या पानी में उतारा जा सकता है जिससे आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की जान बचाई जा सकेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static