जल्द ही भारत में लांच होगा इस कंपनी का इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
8/17/2016 11:55:57 AM

जालंधर - पुणे स्थित स्टार्टअप कंपनी Tork Motorcycles जल्द ही पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लांच करने वाली है। इस T6X नाम की बाइक से कंपनी भारतीय दोपहिया बाजार में विशाल क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत, टेक्नोलॉजी या निवेश के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है बस इतना बताया है कि इसमे लगे लिथियम बैटरी पैक को भारत में ही बनाया गया है।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की खासियतें -
कंपनी का कहना है कि यह बाइक 85 kmph की टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंचेगी और फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक का रास्ता तय करेगी। बाइक को लेकर कंपनी ने फिलहाल पुणे और लोनावाला में दो चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं और भविष्य में पुणे, बंगलौर और दिल्ली में 100 चार्जिंग स्टेशनों को लगाने की बात की है।