यह कंपनी लाएगी अब तक की सबसे सस्ती 4G सर्विस

4/7/2016 12:33:02 PM

जालंधर: रिलायंस का कहना है कि वह अपनी जियो 4G सर्विस को भारत में सबसे कम दामों पर लांच करने वाली है और इस सिम से आप बिना इंटरनेट पैक के भी 0.5 पैसा प्रित 10 kb चला सकेंगे जोकि देश की बाकी कंपनियों के 4 पैसे प्रति 10 kb से काफी कम है।

साउथ दिल्ली के एक रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर के मैनेजर ने बताया कि हमें जियो सिम कार्डस मिल गए हैं, लेकिन कंपनी की ओर से इन्हें बेचने के बारे में अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है। इन सिम कार्ड किट्स के रेट्स के मुताबिक, जियो में लोकल और STD कॉल्स की दर 2 पैसे प्रति सेकेंड होगी साथ ही 1 रूपए प्रति SMS और 5 रूपए इंटरनैशनल SMS के लगेंगे। वीडियो कॉल करने के लिए 5 पैसे प्रति सेकेंड का रेट लगेगा। 

डिजिटल क्सप्रेस सेल्स एक्सेक्युटिवेस के मुताबिक इसे दिल्ली की तीन लोकशन्स पर पेश करने की योजना बनाई जा रही है। इसके पैक की बात की जाए तो इसके 200 रूपए के पैक में तीन महीने की वैलिडिटी के साथ 4,500 मिनट्स वौइस् कॉल्स, 3,000 टेक्स्ट मैसेजिस और 75GB डॉटा दिया जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static