IPhone में VR के फीचर देगा यह फोन केस

12/15/2015 2:41:47 PM

जालंधर: वर्चुअल रिएलिटी (VR) का अनुभव देने के लिए कई तरह के कार्डबोर्ड बनाए गए है जो फोन को साथ अटैच करने से VR का अनुभव देते है लेकिन अब आप एक केस की मदद से VR का अनुभव अपने iPhone पर भी कर सकते है।

इस नए तरीके से डिजाइन केस को सिलिकॉन रबर और पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक से बनाया जा रहा है ताकि इसे आसानी से फोन पर फिट किया जा सके और इसके सभी पोर्ट्स, कैमरा फंक्शन और बटन्स को चलाया जा सके। इसमे लगे लेन्सेस को स्क्रैच रेसिस्टेंट बनाया गया है ताकि यूज करने पर यह खराब ना हों और मूवी देखने के लिए इसे स्टैंड बनाकर भी यूज किया जा सके। आने वाले समय में इस केस को कई रंगो के साथ iPhone 6 और iPhone 6 plus के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static