स्मार्टफोन से 3D तस्वीरों को कैप्चर करेगा यह कैमरा
6/7/2016 12:15:14 PM
जालंधर - एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर बेहतरीन तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए ताइवान की दस व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही Weeview, स्टार्टअप कंपनी ने Eye-Plug नाम का 2 मेगापिक्सेल कैमरा विकसित किया है, जो डोंगल की तरह आपके स्मार्टफोन के साथ अटैच होकर बेहतरीन तस्वीरों को कैप्चर करेगा।
इसे सबसे पहले कम्पुटेक्स कनफ्रंस ताइपे में पेश किया गया है। 3D फंक्शनलिटी और रीफोकसिंग कपबिलिटी से लैस इस कैमरे से वीडियो और तस्वीरों को ज्यादा डीटेल के साथ कैप्चर किया जा सकता है। फोन के USB पोर्ट पर इस डिवाइस को लगाकर आप गूगल कार्डबोर्ड के साथ 3D फुटेज भी देख सकते हैं।
सेल्फी लेने के लिए भी इस डिवाइस का यूज किया जा सकता है। इस कैमरे की खास बात यह है कि यह तस्वीर को कैप्चर करते समय बैकग्राउंड पर भी फोकस करेगा जो आपके स्मार्टफोन का कैमरा नहीं कर सकता। इस कैमरे का साइज 40mm है जिसे आप एक चाबी रखने की जगह में रखकर अपने साथ कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस कैमरे को $40 (2674 रुपए) कीमत में ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

