भारत में लांच हुए यह हाई-एंड वायरलेस हैडफोन्स

6/16/2016 4:43:13 PM

जालंधर - हाई-परफॉरमेंस गियर बनाने वाली कंपनी MEE अॉडियो ने भारत में अपने M9B ब्लूटूथ ऑन-इयर वायरलेस हैडफोन्स को 2,999 रुपए कीमत में लांच किया है। इस खास वायरलेस हैडफोन्स में ब्लूटूथ 4.0 मल्टीपॉइंट फंक्शनलिटी दी गई है जो हैडफोन से ही दो ब्लूटूथ डिवाइसिस पर कॉल्स और मीडिया को मैनेज करने में मदद करती है।

इस स्टाइलिश ऑडियो डिवाइस को खास तौर पर कम्फर्ट देने के लिए बनाया गया है। इन लाइटवेट हेडफोन्स में 9 mm का ड्राइवर मौजूद है जो 10 Hz से 20 kHz तक की फ्रीक्वेंसी रिस्पांस को सपोर्ट करता है। इनसे फोन कॉल्स, वॉल्यूम और म्यूजिक प्लेबैक को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें मौजूद बैटरी 4 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 4.5 घंटों का टॉक टाइम और 180 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static