जर्मनी में दिखाई गई नई ट्रांसपेरेंट कार

12/1/2015 2:30:40 PM

जालंधर: आपने कई तरह की कारे देखी होंगी जो अपने डिज़ाइन और लुक्स की वजह से लोगो को हैरत में डाल देती है, लेकिन अब एक ऐसी कार बनाई गई है जो अपनी ट्रांसपेरेंट लुक्स की वजह से लोगो को हैरान कर रही है।

इस ट्रांसपेरेंट कार को जर्मनी में ZF कंपनी ने बनाया है और सेकंड प्रेस डे पर इसे Frankfurt ऑटो शो IAA में दिखया गया। इस कार में खास बात यह है कि इसे ट्रांसपेरेंट मटेरियल से बनाया गया है जिससे कार के इंटीरियर के साथ इंजिन पार्ट्स जिनमे चेसी और शॉकर भी शामिल है, देखे जा सकते है।

लाईट में देखने पर इसे ऐसा लगता है कि शीशे से ही बनाया गई हो। कंपनी ने इस कार में सभी लक्ज़री फीचर देने के साथ सिक्योरिटी सिस्टम लगाए है। यह कार आने वाले समय में अगर सिक्योरिटी के मामले में अच्छी उतरती है तो इस तकनीक को फ्यूचर की कारे बनाने में भी यूज किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static