आपके पुराने टीवी पर भी एंड्रॉयड के फीचर्स देगी यह डिवाइस

2/23/2016 4:51:29 PM

जालंधर: अगर आप एंड्रॉयड एप्स को अपने टीवी पर चलाना चाहते है जो आपके लिए एक ऐसा स्ट्रीमिंग बॉक्स उपलब्ध हुआ है जो एंड्रॉयड 4.4 ओएस पर काम कर आपके टीवी को एंड्रॉयड डिवाइस में बदल देगा। इस Beelink X2 TV बॉक्स में H3 क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ Mali 400 MP2 ग्राफिक्स इंजन शामिल है जो हाई डेफिनिशन वीडियो को प्लेबैक करने के साथ-साथ लोकल मीडिया को भी प्ले करेगा।

मैमरी की बात की जाए तो इस टीवी बॉक्स में 1GBDDR3 RAM दी गई है जो 8GB EMMC फ्लैश मैमरी की मदद से परफॉरमेंस को तीन गुना बढ़ा देगी। खास बात यह है कि आप इससे मूवीज देख सकेंगे वैबसाइट पर विजिट कर सकेंगे और तो और वीडियो चैट भी कर सकेंगे। इसमें 10/100M ईथरनेट को चलाने के लिए एक RJ45 पोर्ट दिया गया है जो मॉडेम की मदद से इंटरनैट को चलाएगा। दुनिया में किसी भी जगह पर चलने के लिए इसमें मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट दी गई है। इस टीवी बॉक्स को ऑनलाइन साइट्स पर USD $29.99 में  उपलब्ध कर दिया गया है और आप इसके दाम को अन्य साइट्स से कम्पेयर कर खरीद सकते है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static