टैस्ला के सस्ते इलैक्ट्रिक कार वेरिएंट को उतारा गया

6/12/2016 10:46:42 AM

कम्पनी का दावा : सस्ती इलैक्ट्रिक कार की परफार्मेंस नहीं करेगी निराश
जालंधर : इलैक्ट्रिक कार जगत की मशहूर अमरीकी कम्पनी टैस्ला ने पिछले साल एंट्री लैवल सेडान मॉडल एस का हाई एंड वेरिएंट मॉडल एस 70 पेश किया था। इस साल कम्पनी ने अपनी इस लोकप्रिय सेडान के अन्य वेरिएंट्स पेश किए हैं जो पहले के मुकाबले सस्ते हैं। फिलहाल अभी मॉडल 3 की चर्चा होनी बंद नहीं हुई है तथा दूसरी तरफ अब मॉडल एस के सस्ते वेरिएंट्स एस60 और एस60 डी को पेश कर टैस्ला फिर से ऑटो जगत में सुॢखयों में आ गई है।  
माडल एस60 / एस60 डी 
टैस्ला की माडल एस सीरीज से सब वाकिफ हैं और मॉडल एस 60 को टैस्ला की एंट्री लैवल मॉडल एस कहा जा सकता है। टैस्ला का कहना है कि इसको लोगों की मांग पर ही अफोर्डेबल रेंज में रखा गया है। माडल एस 60 में रियर व्हील ड्राइव मोड दिया गया है, वहीं मॉडल एस60 डी ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में पेश किया गया है।
दूसरे टैस्ला मॉडल्स से क्यों है अलग 
सस्ती होने के कारण इसकी पावर कम हो सकती है लेकिन कंपनी का दावा है कि परफार्मैंस के मामले में यह ड्राइवर को निराश नहीं करेगी। टैस्ला इस साल 60 किलोवाट बैटरी पैक ऑप्शन को वापस लाने जा रही है। माडल एस60 और एस60 डी में 70 किलोवाट वेरिएंट (बेस मॉडल) की जगह 60 किलोवाट बैटरी पैक को रखा है। कम्पनी का दावा है कि 60 किलोवाट बैटरी पैक के साथ माडल एस 60 शून्य से 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार महज 5.5 सैकेंड में पकड़ लेती है, वही माडल एस60 डी ऑल व्हील ड्राइव के साथ 5.2 सैकेंड में 0 से 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है।
डिजाइन : मॉडल एस60 और एस60 डी के डिजाइन को एक ही जैसा ही रखा गया है, ड्राइव ट्रेन में बदलाव के अलावा ये दोनों मॉडल एक ही जैसे हैं। टैस्ला की इलैक्ट्रिक कार होने के कारण इन दोनों कारों में बूट स्पेस में कोई कमी नहीं दिखेगी क्योंकि जितनी स्पेस इंजन घेरता है उतनी जगह बच जाती है। 
क्या होंगी मॉडल एस60 और एस60 डी की खूबियां 
- ऑटो पायलट फीचर से लोडिड है मॉडल एस60 और एस60 डी ।
- एक बार चार्ज कर तय कर सकती है 200 मील (321 कि.मी.) से ज्यादा की दूरी
- 130 मील प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार।
- 0 से 60 मील (96.5 कि.मी.) प्रति घंटा की रफ्तार महज 5.5 सैकेंड (माडल एस60) और 5.2 सैकेंड (एस60 डी) में।
- अपडेटिड एक्सटीरियर डिजाइन जिसमें फ्रंट फेसिका डिजाइन, एल.ई.डी. हैडलैम्प्स, रियर डिफ्यूजर और साइड रॉकेट्स को एड किया गया है। 
- कार को खरीदने के बाद 75 किलोवाट वेरिएंट में अपग्रेड करने का ऑप्शन।  
कीमत 
टैस्ला माडल एस60 के स्टैंडर्ड माडल की कीमत 67,200 डॉलर (लगभग 45 लाख रुपए) और ऑल व्हील ड्राइव वाली मॉडल एस60 डी की कीमत 76,200 डालर (लगभग 51 लाख रुपए) है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static