कारों की माइलेज को 12 से 17 प्रतिशत तक बढ़ा देगा नई तकनीक से बना यह इंजन
4/28/2016 6:07:04 PM

जालंधर: चीन की कारमेंकर कंपनी कोरोस (Qoros) ने कम्फ्री (QamFree) मोटोर के साथ मिलकर एक नया कमलेस (camless) नाम का इंजन विकसित किया है जो इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक अक्टुअटर्स की मदद से पॉवर और माइलेज को 12 से 17 प्रतिशत तक बढ़ा देगा।
यह इंजन कार को कंट्रोल करने के मामले में भी बेहतर साबित होगा। इंजन को फ्री वेव ऐबी(FreeValve AB) तकनीक से बनाया गया है जो मॉडर्न डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम पर काम करती है। कंपनी ने बताया कि इस इंजन से कारें ज्यादा पॉवरफुल होने के साथ-साथ पहले से कॉम्पैक्ट पैकेज में मिलेंगी, लेकिन इसके रिलीज़ और प्रोडक्शन डेट के बारे में कुछ नही बताया गया, सिर्फ इतना ही कहा गया कि आने वाले समय की कारों में इस इंजन को उपलब्ध किया जाएगा।