टाटा ला रहा है अपनी सस्ती कार का आॅटोमैटिक वेरिएंट

7/9/2016 1:29:40 PM

जालंधर : जब टाटा ने टियागो को लांच किया था तो इसके एएमटी वर्जन को भी लांच करने का वादा किया था। अब यह जानकारी सामने आई है कि टाटा टियागो के एएमटी वेरिएंट को टैस्ट कर रहा है।

टियागो में प्रयोग किया गया शिफ्टर टाटा जेस्ट की तरह होगा। इसमें फर्क यह होगा कि टियागो का एएमटी वर्जन केवल पैट्रोल वेरिएंट में ही आएगा। इसका कारण यह है कि टियागो की 85 प्रतिशत बुकिंग्स पैट्रोल वेरिएंट के रूप में दर्ज हुई हैं। ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी त्योहारों के सीजन में टियागो का एएमटी वर्जन लांच करने की घोषणा कर सकती है।

टियागो के लोकप्रिय होने का मुख्य कारण यह है कि इसमें सही दाम पर ग्राहक को अच्छा पैकेज प्रदान किया जा रहा है लेकिन इसका एएमटी वर्जन पेश नहीं किया गया है और इसीलिए टियागो पोर्टफोलियो में आॅटोमैटिक वर्जन की भी पेशकश की जाएगी। फिलहाल ट्रांसमिशन को छोड़कर टियागो के एएमटी वेरिएंट में कोई खास फर्क देखने को मिलेगा या नहीं इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static