समुद्र में स्पेस एक्स की लैंडिंग को मिली सफलता

4/9/2016 2:44:39 PM

जालंधर : आखिरकार स्पेस एक्स के फैलकन 9 ने ड्रोन शिप पर सेफ लैंडिंग कर ही ली है। फैलकन 9 को पिछली दोपहर को स्पेस में लांच किया गया था और इसके बाद उसे आसानी से समुद्र में लैंड करवा दिया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फैलकन 9 का 4 बार परीक्षण किया गया था जो कि इससे पहले हर बार असफल ही रहा और फैलकन 9 इन 4 परीक्षणों में दुर्घटना का भी हुआ।

इससे पहले स्पेस एक्स की तरफ से स्पेस में सैटालाइट छोड़ने के बाद सेफ लैंडिंग की गई थी लेकिन समुद्र में इसकी सेफ लैंडिग होनी बाकी थी। पिछले साल दिसम्बर में स्पेस एक्स की तरफ से यह लैंडिंग करवाई गई थी। स्पेस एक्स की तरफ से समुद्र में लैंडिंग इसलिए करवाई गई और इसको इस लिए खास कहा जाता है क्योंकि कारेट की लैंडिंग रैंडम होती है और समुद्र में लैंडिंग ड्रोन शिप की जगह को आसानी से बदला जा सकता है। रॉकेट को रीलैंडिंग के अनुकुल बनाने साथ कम्पनियों का बहुत सारा पैसा बच सकता है इसलिए यह प्रोग्राम चल रहा है जिसमें अब सफलता मिल गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static