बेहतरीन साउंड आउटपुट देगा सोनी का यह ब्लूटूथ स्पीकर

7/8/2016 11:02:07 AM

जालंधर - जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी अपने ऑडियो सिस्टम, TV और गेमिंग कंसोल को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। इस कंपनी ने SRS-X11 ब्लूटूथ स्पीकर पेश किया है जिसे आप आसानी से फोन या लैपटॉप के साथ कनेक्ट कर बेहतरीन साउंड क्वालिटी का आनंद उठा सकते है।
SRS-X11 ब्लूटूथ स्पीकर की खासियतें -
डिजाइन -

कंपनी ने इस स्पीकर को स्क्वेयर आकार दिया है। 215 ग्राम का कम वजनी होने के साथ-साथ यह काफी छोटा है। इसके तीनों साइडों पर ग्रिल लगी है और टॉप पर रबर फिनिश दी गई है। 
परफॉरमेंस -
इस 45mm साइज के स्पीकर में 10W का एक यूनिट सेंटर में लगा है जो बेहतरीन साउंड अउटपुट देता है। छोटा स्पीकर होने पर भी यह बॉस प्रडूस करता है। इसमें EQ सेटिंग्स भी मौजूद है जिससे यूजर साउन्ड को अपने हिसाब से अडजस्ट कर सकते हैं।
बैटरी -
कंपनी ने इसमें खास बैटरी लगाई है जो एक बार चार्ज होकर 12 घंटो का लगातार बैकअप देगी।
कीमत -
इस SRS-X11 ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में 4,500 रुपए कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा, लेकिन फिलहाल इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static