सोनी ने लॉन्च की SD कार्ड की नई सीरीज
3/29/2016 1:51:05 PM

जालंधर: सोनी जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो अपने स्मार्टफोन्स और गेमिंग कंसोल्स को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। इस कंपनी ने हाल ही में अपनी XQD और SF SD कार्ड सीरीज के साथ MRW-E90 नामक कार्ड रीडर को लॉन्च किया है।
कंपनी की मौजूदा कार्ड सीरीज XQD-M डॉटा को 440MB/s (रीड) और 150MB/s (राइट) की स्पीड से ट्रांसफर कर रही है। लेकिन कंपनी की यह नई सीरीज डॉटा को 260MB/s (रीड) और 100MB/s (राइट) की स्पीड से ट्रांसफर करेगी। इस नई XQD-M सीरीज में 64 GB डॉटा को 3 मिनेट में बैकप दिया जा सकेगा। इसके 32GB वर्जन को रू 3500, 64GB वर्जन को रू 6700 और 128GB वर्जन रू 14500 में उपलब्ध किया जाएगा।
इन्हें UHS-II स्पोर्ट तकनीक से बनाया गया है जो क्विक डाटा ट्रांसफर के फीचर देंगी। यह कार्डस डस्ट-प्रूफ, X-रे प्रूफ, एंटी-स्टैटिक और मैगनेट प्रूफ बनाए गए है साथ ही यह फोटोज और वीडियोस जिसमें RAW इमेज, MOV फाइल्स और 4K XAVC-S वीडियोस शामिल है आदि को फाइल रेस्क्यू सॉफ्टवेयर से आसानी से रिकवर कर सकते है।