सोलर चार्जिंग फीचर से लैस होगा Vivo Xplay5
2/23/2016 3:39:20 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने नए फ्लैगशिप Xplay5 पर कार्य कर रही है और अब तक फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन बेहद ही ताकतवर फीचर से लैस होगा।
वीवो द्वारा आज इस फोन से जुड़ी जानकारी चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर पोस्ट की गई है। इसके विवो एक्सप्ले 5 में 6GB रैम उपलब्ध होगी। इसके साथ ही कंपनी ने यह जानकारी दी गई है कि विवो एक्सप्ले 5 को चाइना में 1 मार्च को प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विवो एक्सप्ले 5 क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा और फोन में डुअल कर्व्ड डिसप्ले फीचर भी मौजूद होेगा। खास बात है कि यदि फोन में 6GB रैम का उपयोग होता है तो यह दुनिया का 6GB रैम वाला पहला स्मार्टफोन होगा। अब तक बाजार में 4GB रैम वाले स्मार्टफोन उपलब्ध हैं।
इससे पहले लीक के माध्यम से दी गई जानकारी के मुताबिक विवो एक्सप्ले 5 में 6-इंच का डुअल कर्व्ड डिसप्ले होगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए 16MPरीयर और 8MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध हो सकता है। पावर बैकअप के लिए 4,300 MAhकी बैटरी होगी। इसके अलावा प्राप्त खबरों के अनुसार फोन की बैटरी में सोलर चार्जिंग फीचर की सुविधा उपलब्ध हो सकती है।