भविष्य की तरफ बढ़ते कुछ हैरान कर देने वाले कॉंसेप्ट समार्टफोन्स

3/13/2016 4:51:14 PM

जालंधर: मोबाइल फोन्स की बात करें तो इन में बहुत ज़्यादा बदलाव आ चुका है। अगर आज से 20 साल पहले की बात करें तो उस समय स्मार्टफ़ोन तो होते ही नहीं थे और अगर कुछ फ़ोन होते थे, वह भी कोई-कोई ही यूज करता था। अगर अब की बात करें तो आजकल हर कोई स्मार्टफोन का प्रयोग करता है और थोड़े समय बाद उसे बदल देता है। वह भी सिर्फ़ इस लिए क्यों कि नए फोन्स में या तो बैटरी बढ़िया मिल रही होती है या तो कैमरा। इस कारण ही डिजाइनर इस तरह की टैकनॉलॉजी बनाना चाहते हैं, जिस को आसानी के साथ बदला न जा सके बल्कि अपग्रेड किया जा सके। यह इस तरह के समार्टफोन हैं जिन को फ्यूचर की टैकनॉलॉजी कहा जा सकता है:-

Fairphone 

इस समार्टफोन को इनवायरमैंट फ्रेंडली बनाया गया है। जहां ज़्यादातर फ़ोन कुछ समय बाद ख़राब हो जाते हैं और हम उन को रिप्लेस कर देते हैं। फायरफोन 2 को इस तरह बनाया गया है कि इस का हर पुरजा रिप्लेस किया जा सकता है। इस के सभी रिसाईकल होने वाले स्पेयर पार्ट्स कंपनी की वैबसाईट से ख़रीदे का सकते हैं। 

O2 Recycle

आप यह जान विश्वास नहीं होगा कि इस समार्टफोन को बॉडी ही कॉपर के साथ बनाया गया है। इस को दुनिया के सब से बड़े रगबी मैदान लन्दन के टविकनिम स्टेडियस में से इकट्ठा की गई घास से बनाया गया है। इस लिए ही इसको इकौ फ्रैंडली और पूरी तरह रिसाइकेब्ल फ़ोन कहा गया है। 

Nokia E-Cu 

यह नोकिया का एक कॉंसेप्ट फ़ोन है और इसकी ख़ास बात यह है कि इस की बॉडी को कोपर के साथ बनाया गया है और यह फ़ोन शरीरिक गर्मी के साथ चार्ज हो जाता है। इस कांसैपन के साथ यूजर को फ़ोन की बैटरी ख़त्म होने की चिंता नहीं होगी, क्योंकि यह फ़ोन आपकी जेब में ही चार्ज हो जाएगा।

Delta 

इह समार्टफोन अपनी इलैक्ट्रीसिटी आप तैयार करता है। इस कॉंसेप्ट में इस फ़ोन को तैयार करते हुए फ़ोन की पिछली साईड पर 3 परतें चढ़ाई गई हैं। फोटोवालटिक फ़िल्म, पाइजो इलेक्ट्रिक फ़िल्म और ट्राईबो इलेक्ट्रिक फ़िल्म, यह परतें फ्रिकशन के साथ बिजली पैदा करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static