3,999 रुपए में लांच हुआ यह 4G स्मार्टफोन

4/11/2016 1:36:20 PM

जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी फीकॉम ने अपना नया 4G स्मार्टफोन क्लू 630 भारत में लांच किया है। फीकॉम क्लू 630 की कीमत 3,999 रुपए है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर स्नैपडील पर उपलब्ध है।

स्मार्टफोन में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट से लैस यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 (लॉलीपॉप) पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 304 जीपीयू इंटिग्रेटेड है और मल्टीटास्किंग के लिए मौजूद है 1 GB रैम। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस हैंडसेट में 5 MP के रियर कैमरे के साथ 2 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2300MAh की बैटरी। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 4जी के अलावा 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static