जल्द ही WhatsApp से लैंडलाइन और मोबाइल पर भी होगी कॉल

3/30/2016 10:11:12 AM

जालंधरः आप जल्दी ही लोकप्रिय इंटरनेट एप्स स्काइप, WhatsApp और Viber से लैंडलाइन या मोबाइल फोन नंबर डायल करने में सक्षम होंगे। आपको बता दें कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स और टेलिकॉम के बीच इंटर-कनेक्ट अग्रीमेंट को सरकार के इंटर-मिनिस्ट्रियल पैनल से क्लियरेंस मिल गई है। इस कदम से इंटरनेट बेस्ड वॉइस कॉलिंग ऐप्स और लोकप्रिय हो सकते हैं।

 

ऐप्स से लैंडलाइन या मोबाइल फोन नंबर पर कॉल करने का फीचर मिलने पर वॉइस कॉल का चार्ज कम हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कॉलिंग के लिए भुगतान यूज़ किए गए डेटा के हिसाब से करना होगा। देश के कई हिस्सों में अभी भी इंटरनैट नेटवर्क का मजबूत न होना इस फीचर को यूज़ करने वालों की संख्या सीमित कर सकता है। जहां पर ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं है, वहां पर इन ऐप्स के जरिए कॉल करना लोगों के लिए शायद अच्छा अनुभव न रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static