Bats से प्रेरित हैं शेप शिफटिंग ड्रोन

2/21/2016 1:32:26 PM

जालंधरः भारतीय मूल के यूनिवर्सिटी आफ साऊथैंपटन के एक विज्ञानी ने चमगादड़ों से प्रेरित हो कर ऐसे पंखों की खोज की है जिन की सहायता के साथ एक नई किस्म की मानव रहित हवाई गाड़ी (ऐम. ए. वी.) लम्बे फासलों तक और बहुत ही किफ़ायती ढंग के साथ उड़ सकती है। इस की हवा में उड़ान भरने की तरफ से और पानी की सतेह पर भी उडने के लिए भी परख की गई है जिस के नतीजे सफलता वाले रहे हैं।

यह मनसूयी मसलज़ की तरह काम करते हैं और हालात के मुताबिक यह अपने आकार में तबदीली कर सकते हैं और ड्रोन जैसी इस हवाई गाड़ी को दूर तक उड़ा कर लेकर जा सकते हैं। इन पंखों की संभाल भी बहुत आसान है। यू. के. में यूनिवर्सिटी आफ साऊथैंपटन एंड इम्पीरियल कालेज लंदन के विज्ञानियों ने यह बात कही है। यह छोटा ड्रोन दूर-दूरगामे और ख़तरनाक इलाकों का सर्वे करने के लिए फ़ौज के काम आ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static