कीमत ज्यादा है तो साऊंड क्वालिटी भी है बेहतरीन

3/8/2016 9:07:39 AM

जालंधर : Sennheiser ने मोमैंटम वायलैस और मोमैंटम एम2 हैडफोन्स को भारतीय मार्कीट में पेश किया है। इन हैडफोन्स की शुरूआती कीमत 15,990 रुपए है।

Sennheiser मोमैंटम वायलैस ओवर ईयर हैडफोन्स की कीमत 34,990 रुएप है। इसमें नाॅइसगार्ड हाईब्रिड एक्टिव नाॅइस कैंसलेशन का प्रयोग किया गया है। ब्लूटूथ और एनएफसी-इनेबल्ड हैडफोन्स काॅल्स के लिए वायरमैक्स दिया गया है। कम्पनी इन हैडफोन्स को ब्लैक और आइवरी रंगों में बेचेगी। 27,990 रुपए की कीमत वाले मोमैंटम वायरलैस आॅन ईयन हैंडफोन्स में भी आॅडियो टैक्नोलाॅजी है लेकिन इनमें फोल्डेबल डिजाइन का प्रयोग किया गया है।

Sennheiser मोमैंटम एम2 ओवर आयर वायर्ड हैडफोन्स में स्टेनलैस स्टील स्लाइडर और लैदर कवरिंग ईयर कुशन्स दिए गए हैं। इसमें इन-लाइन रिमोर्ट दिया गया है जो यूजर्स को फोन काॅल, म्यूजिक और वाल्यूम को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। ब्लैक और वाइट रंगों में आने वाले इन हैडफोन्स की कीमत 24,990 है। इन हैडफोन्स में बाॅस पर ध्यान केंद्रित किया गया है और 3.5 एमएम जैक प्लॅग दिया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static