विकसित हुआ थर्मल विजन में देखने वाला फायरफाइटर मास्क (वीडियो)
4/24/2016 4:21:25 PM
जालंधर: किसी जगह पर आग लग जाने पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है परन्तु अगर घटना वाले स्थान पर सही तरह दिखाई न दे तो यह एक बड़ी समस्या बन जाती है, लेकिन अगर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पास थर्मल इमेजिंग हो तो काम बुहत आसान हो जाता है। दिक्कत यह है कि यह सामान लेकर आग वाली जगह पर जाना इनकनवीनियंट हो जाता है। इसका हल स्कॉट साइट नाम का एक थर्मल इमेजिंग हेलमेट है जो कि्मचारी को सांस लेने में मदद तो करता ही है, साथ ही थर्मल इमेजिंग के साथ आग में देखने में भी मदद करता है।
1990 से ही थर्मल इमेजिंग का प्रयोग आग बुझाने के दौरान किया जा रहा है क्योंकि थर्मल इमेजिंग तकनीक रौशनी की बजाय गर्मी का प्रयोग करके दृश्य दिखाती है और इससे कई बार कई जानें बचाने के साथ-साथ करोड़ों की संपत्ति को खत्म होने से बचाया गया है।
Scott Sight:
स्कॉट साइट एक पूरी तरह कवर हुआ सांस लेने में मदद करने वाला मास्क है, जिसमें हलका कैमरा लगा है जिससे 150x120 रेजोल्यूशन वाली इमेजेज 9फ़्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से मिलती हैं। इस कैमरो में आटो -डिमिंग इनफिनिटी लैंज लगा है जिससे यह लगातार 4घंटे तक की थर्मल वीडियो रिकार्डिंग कर सकता है।