वैज्ञानिकों ने बनाया लाइट पर अधारित प्रोसेसर

12/25/2015 4:21:06 PM

जालंधर: यह वर्ष विगयानिक सफलताओं से भरा रहा है और इस बात पर ध्यान देते हुए युनिवर्सिटी आफ कोलोराडो ने वर्ष के अंत में विज्ञानिक क्षेत्र में धमाल कर दी, युनिवर्सिटी आफ कोलोराडो के वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रिसिटी की जगह पूरी तरह लाइट से डाटा ट्रांसमिट करने वाला पहला प्रोसैसर बनाया है जो आम इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोसैसर की तरह ही काम करता है।

युनिवर्सिटी आफ कोलोराडो द्वारा विकसित किया गया यह प्रोसैसर सिर्फ 2 कोर से बना है जो कि अभी ज़्यादा पावरफुल नहीं है। हालांकि इस प्रोसैसर को कंप्यूटिंग क्षेत्र में एक बड़ा सुधार कहा जा सकता है क्युकि आने वाले समय में प्रोसैसर कोर्स बढ़ाने से पावर बढ़ेगी जो प्रोसेसिंग में स्पीड देने के साथ ज्यादा एक्यूरेसी देगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static