वैज्ञानिकों ने हाथ को ''स्मार्ट हैंड'' बनाने का तरीका खोजा
4/13/2016 10:56:01 AM

जालंधर : जल्द ही आपकी हथेली किसी स्मार्ट वाच की तरह काम करेगी। जी हां, वैज्ञानिकों ने इस तरीके को खोज लिया है। भारतवंशी शोधकर्ताओं समेत हथेलियों का इस्तेमाल आपके स्मार्ट गैजेट के लिए डिस्प्ले के तौर करने की दिशा में कामयाबी हासिल कर ली है।
इस शोध के मुख्य यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स के प्रोफेसर श्रीराम सुब्रमण्यन ने कहा है कि बहुत समय से इस्तेमाल हो रहे पहनने वाले स्मार्ट डिवाइस छोटे होते जा रहे हैं और हम उसकी तरफ देखते कम हैं। ऐसी स्थिति में मल्टीसैंसर क्षमता बहुत महत्वपूर्ण है।"
सुब्रमण्यन ने कहा कि नई तकनीक को स्किनहैप्टिक्स कहा गया है। यह हथेली के पीछे की ओर से सैंसेशन भेजती है, ताकि हथेली डिस्प्ले की तरह काम करे।