Galaxy S7 खरीदने का इरादा न बदल दे यह खबर

3/30/2016 1:11:34 PM

जालंधर : यदि आप नए-नए और बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल खरीदने के शौकीन हैं और गैलेक्सी S7 खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर पढऩे के बाद शायद आप S7 खरीदने का अपना इरादा बदल दें। 

 

जी हां गैलेक्सी S7 के एक्टिव वर्जन को लेकर सामग्री लीक हो गई है और इस खुलासे के बाद तक वर्ल्ड में गैलेक्सी S7 के एक्टिव वर्जन की लांचिंग की चर्चा भी शुरू हो गई है। इस चर्चा में इस लिए भी दम माना जा रहा है क्योंकि सैमसंग अपने मोबाइल के हर मॉडल के एक्टिव वर्जन को बाजार में उतारता है। लिहाजा माना जा रहा है कि जल्द ही S7 का एक्टिव वर्जन भी बाजार में होगा तो क्यों न नए-नए और बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल के दीवाने थोड़ा इंतज़ार कर लें।

 

वर्ष 2013 में हुई थी एक्टिव सीरीज की शुरूआत

सैमसंग ने गैलेक्सी फोन्स में एक्टिव रेंज की शुरूआत 2013 में की थी। तब दक्षिण कोरियाई कम्पनी ने गैलेक्सी S4 को लांच करने के बाद S4 एक्टिव वर्जन पेश किया था जो वाटरप्रूफ, रग्ड डिजाइन वाला फोन था। 

 

गैलेक्सी S5 एक्टिव : 

आईपी67 से सर्टीफाइड होने के कारण यहडस्ट और वाटर रसिस्टैंट होने के साथ-साथ शॉक प्रतिरोधी भी है। इसमें अलग से हार्डवेयर बटन लगाए गए हैं।  

 

गैलेक्सी S6 एक्टिव : 

आईपी68 सर्टीफाइड होने के साथ डस्ट और वाटर रसिस्टैंट (1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक) और एमआईएल-एसटीडी-810जी सर्टीफाइड है जिससे S6 नमक, धूल, नमी, बारिश, वाइब्रेशन, सोलर रेडिएशन, ट्रांसपोर्ट और थर्मल शॉक रसिस्टैंट बना।

 

अब सवाल उठता है S7 एक्टिव में क्या मिलेगा 

फिलहाल S7 एक्टिव में क्या नया होगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन मजबूत बिल्ड क्वालिटी तो होगी ही। इसके साथ ही सैममोबाइल की रिपोर्ट में S7 एक्टिव में सेना स्तर की सुरक्षा का जिक्र भी किया गया है।  

 

सीरियल लीकर के मुताबिक इस डिवाइस का कोड नेम पोसीडोन है। द वर्ज की रिपोर्ट में एक्सट्रा वाटरप्रूफिंग की बात भी की गई है। गैलेक्सी A7 और S7 एज पहले से ही आईपी 68 सर्टीफाइड है और यह 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। गैलेक्सी S7 एक फिसलने वाला डिवाइस है जो गिर कर टूट भी सकता है लेकिन S7 एक्टिव ज्यादा सुरक्षित होगा, जिससे गिरने पर फोन को नुक्सान कम होगा। 


गैलेक्सी S7 एक्टिव के अन्य फीचर्स 

इसके अन्य फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन हर बार आम गैलेक्सी एस डिवाइस और गैलेक्सी एस एक्टिव डिवाइस के बाकी के फीचर्स एक जैसे ही होते हैं और गैलेक्सी S7 एक्टिव के साथ भी ऐसा ही होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static