भारत में मिलेंगे 99रू में LED बल्ब

2/2/2016 2:05:00 PM

जालंधर: स्टेट-रन एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने हाल ही में एक डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम (DELP) शुरू किया है जिसमें LED बल्ब को भारत में 99रू में उपलब्ध करने की बात की गई है। 

इन बल्ब्स को भारत के 5,000 कस्बे और शहरों तक पहुँचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील से बात हुई है। इस प्रोजेक्ट को घरो में बिजली के बिल को कम करने के लक्ष्य से शुरू किया गया, इस पर स्नैपडील के केटेगरी मैनेजर राहुल तनेजा का कहना है कि वह पावर मिनिस्ट्री से पार्टनरशिप कर प्राउड महसूस कर रहें है। 

इस नए प्रोजेक्ट के तहत बने बल्ब से भारत में 105 बिलियन KWh बिजली बचाई जा सकेंगी। इस पर EESL के MD सौरभ कुमार का कहना है कि इसे एनर्जी एफिशिएंट इंडिया बनाने के लक्ष्य से शुरू किया गया है जिसे स्नैपडील ने एक नई दिशा दिखाई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static