रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सर्विस
6/15/2016 11:10:13 AM

जालंधर - भारत की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों के लिए रोड साइड अस्सिटंस स्कीम शुरू की है। यह स्कीम नए और 5 साल पुराने मोटरसाइकिल्स पर लागू होगी।
इस पैकेज के तहत 1 से 3 साल पुराने मोटरसाइकिल्स पर राइडर को 800 रुपए साल के और 3 से 5 साल पुराने मोटरसाइकिल पर 1000 रुपए साल के चुकाने होंगे। इस स्कीम में कंपनी दुर्घटनाओं सहित कई अप्रत्याशित घटनाओं को भी कवर करेगी।
कंपनी का कहना है कि दुर्घटना की स्थित पर अगर रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर 100 किलोमीटर के दायरे में होगा तो कंपनी फ्री में ट्रांसपोर्ट करेगी। इस सर्विस में मैकेनिकल ब्रेकडाउन, इलेक्ट्रिकल ग्लिच, ड्रेनड बैटरी, फ्लैट टायर्स और लो फ्यूल लेवल्स को भी कवर किया जाएगा।