जल्द ही भारत में दस्तक दे सकती है Rolls Royce की यह कार
6/8/2016 2:33:00 PM

जालंधर - लग्जरी कारें बनाने वाली मशहूर ब्रिटिश कंपनी Rolls Royce भारत में अपनी कन्वर्टिबल डॉन (Convertible Dawn) कार लाने की तैयारी कर रही है, जिसकी छत को आसानी से खोला जा सकता है।
रोल्ज रॉयस ने हाल में इसके एक मॉडल को भारत में इंपोर्ट किया है, जिसकी वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी जल्द ही भारत में भी लांच होगी।
डिजाइन -
2560 किलोग्राम वजन की यह कार 5285mm लंबी, 1947mm चौड़ी और 1502mm उंची है, इसका वीलबेस 3112 एमएम का है।
इंजन -
रोल्ज रॉयस डॉन में 6.6-लीटर का वी-12 इंजन लगा है, जो अधिकतम 541 पीएस पावर और 780 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही इस इंजन को 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिससे यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5 सेकंड्स में पकड़ लेगी। गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।
इंटीरियर -
इस कार की छत 22 सेकंड में खुल जाती है। कार के इंटीरियर की बात की जाए तो इसकी सीटें काफी कंफर्टेबल हैं जो लंबी दूरी की यात्रा में थकावट नहीं होने देंगी।
माइलेज -
हाइवे पर यह कार लगभग 10 किलोमीटर/लीटर की माइलेज और सिटी के अंदर लगभग 5 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देगी।