रोल्स-रॉयस की लग्जरी ड्राइवरलैस कार: करेगी पैसेंजर के साथ बातें !

6/17/2016 2:56:03 PM

जालंधर: ड्राइवरलैस कारें हर कार निर्माता कंपनी के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र बनती जा रही हैं। ड्राइवरलैस कारों के निर्माण को लेकर हर कोई अपने -अपने कॉंसेप्ट भी पेश कर रहा है परन्तु इस बार रोल्स-रॉयस की तरफ से जो ड्राइवरलैस कार पेश की गई है वह पहली बार देखने में लग्जरी और फ्यूचर का सुमेल लगता है। इस ड्राइवरलैस कार के कॉंसेप्ट को पेश करते हुए रोल्स-रॉयस ने इस का नाम विजन 100 कॉंसेप्ट कार रखा है। आइए जानते हैं इस कार की कुछ खास खुबियाँ के बारे में:-

लग्जरी में कोई कोम्प्रोमाइज नहीं: 

जब बात होती है रोल्स-रॉयस की तो लग्जरी में कोई कोम्प्रोमाइज नहीं किया जाता, जी हाँ इस कॉंसेप्ट कार में रूफ और इर डोर दिया गया है जो एक ही साइड खुलता है और अंदर 2 लोगों के लिए एक सोफा लगा है, स्टेयरिंग व्हील नहीं है क्योंकि जैसे कि हम पहले ही बताया, इस एक ड्राइवरलैस कार है। 

चलता फिरता लिविंग रूम: 

इस में लगे सोफा के कारण जब आप इस की सवारी करोगे तो आपको यह चलता -फिरता लिविंग रूम लगेगा। इस को ओर आरामदायक बनाने के लिए फ्रंट केबिन में ओ. एल. ई. डी. स्क्रीन लगी है, जिस में आप मूवीज और शोज आदि का मज़ा ले सकते हो। स्टोरेज के लिए इस कार में सीक्रेट बैक कम्पार्टमेंट भी दिया गया है, जिस में आप अपने लगेज वग़ैरा रख सकते हो। 

विजन 100 करेगी आपके साथ बातें: 

जी हाँ आप बिल्कुल सही पढ़ा है कि रोल्स-रोयस अपनी विजन 100 कॉंसेप्ट ड्राइवरलैस्स कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंट्रोड्यूज करने जा रही है। ए. आई. के साथ तैयार इस पर्सनल असिस्टेंट का नाम है ऐलेनोर। ऐलेनोर सफ़र की जानकारी तो देगी ही, इसके साथ ही पूरे दिन की अपॉइंटमेंट्स से भी आपको जानकारी देगी।  ओर-तो-ओर यह ए. आई. असिस्टेंट पैसेंजर के आने से पहले ही अपने-आप राईड के लिए तैयार रहेगी। 

ऊपर दी गई वीडियो में आप रोल्स -रोयस के विजन 100 कॉंसेप्ट को नज़दीक से देख सकते हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static