भारत में लांच हुई रॉल्स रॉयस Dawn, टॉप स्पीड 250 कि.मी. प्रति घंटा
6/25/2016 10:58:28 AM

जालंधर : दुनिया में लग्जरी कारें बनाने वाली ब्रिटिश कार कम्पनी रॉल्स रॉयस ने भारत में नई कनवर्टेबल कार डॉन को लांच किया है। रॉल्स रॉयस डॉन एक स्टाइलिश 4 सीटर कनवर्टेबल कार है जिसे पिछले साल सितम्बर में पेश किया गया था। हालांकि कुछ लोग इसे रैथ का कनवर्टेबल वर्जन भी कहते हैं लेकिन कम्पनी का दावा है कि अपनी यूनिक स्टाइल और फीचर के साथ डॉन एक अलग कार है। फैंटम, गोस्ट और रैथ के बाद डॉन रॉल्स रॉयस की चौथी कार है जिसने भारत में कदम रखा है।
डॉन की खास बात
यह प्रसिद्ध ऑटोकार मेकर की पहली कार है जो सिर्फ ड्रॉप हैड वर्जन के साथ आता ही है। इसका मतलब है कि रॉल्स रॉयस डॉन हार्ड टॉप वेरिएंट उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा इसकी कनवर्टेबल छत 50 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार पर 20 सैकेंड में खुल जाती है।
कार की डायमैंशंस -
लम्बाई 5285 एम.एम.
चौड़ाई 1947 एम.एम
ऊंचाई 1502 एम.एम.
व्हीलबेस 3112 एम.एम.
फ्रंट पर कम्पनी की सिग्नेचर ग्रिल,
फ्रंट पर रैथ की तरह दिखने वाली प्रोजैक्टर लाइट्स और स्मार्ट डेटाइम रनिंग लाइट्स
इंटीरियर -
डॉन के कैबिन में वह सब है जिसकी एक अल्ट्रा लग्जरी व्हीकल में कामना की जाती है। इसमें लकड़ी और लेदर का प्रयोग किया गया है। कम्पनी ने डॉन के अंदरूनी हिस्से को सबसे शांत कैबिन भी कहा है।
फीचर्स
4 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
16 स्पीकरों के साथ बीस्पोक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम
10.25 इंच की टच स्क्रीन एचडी नैविगेशन डिस्प्ले
मल्टीमीडिया नेविगेशन सिस्टम
इंजन स्पेसीफिकेशन्स
इंजन - 6.6 लीटर ट्विन टर्बोचाज्र्ड वी12 पैट्रोल इंजन
पावर - 563 बी.एच.पी. की ताकत और 820 एन.एम का अधिकतम टार्क
गियरबॉक्स - 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
तेजी - 5.0 सैकेंड में 100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार
टॉप स्पीड - 250 कि.मी. प्रति घंटा
कीमत -
6.25 करोड़