अंतरिक्ष मिशन के लिए तैयार हैं चीन के सबसे बड़े रॉकेट
8/29/2016 7:48:53 AM

जालंधर: अंतरिक्ष मिशन के लिए चीन के सबसे बड़े रॉकेट तैयार हैं। चीन अपने सबसे बड़े प्रक्षेपण रॉकेट को उत्तरी तियानजिन बंदरगाह से दक्षिणी इलाके हेनान स्थित प्रक्षेपण केन्द्र ले जा रहा है। इनका उपयोग चंद्रमा और मंगल से जुड़े अभियानों के लिए किया जाएगा।
लांग मार्च-5 को 2 विशेष रॉकेट वाहक जहाज युआनवांग-21 और युआनवांग-22 लेकर अगले महीने की शुरूआत में हेनान प्रांत के वेनचांग स्थित किंगलान बंदरगाह पर पहुंचेंगे। यह देश का सबसे मजबूत कैरियर रॉकेट है और लांग मार्च-5 की पृथ्वी की निचली कक्षा में वाहक क्षमता 25 टन है जबकि भूस्थैतिक कक्षा में 14 टन की वाहक क्षमता है। रॉकेट का उपयोग वर्ष 2017 में चंद्रमा से संबंधित चांग-5 मिशन और मंगल से जुड़े अभियानों के तहत किए जाने की संभावना है।