दुनिया का पहला हैल्थ केयर रोबोट जो रखेगा आपकी सेहत का ख्याल

7/1/2016 8:43:56 AM

जालंधर : आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग अपने स्वास्थ्य की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते। कई बार तो ऐसा होता है कि लोग बीमार होने पर भी दवा लेेना भूल जाते हैं, जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बात पर ध्यान देते हुए पिल्लो हैल्थ टीम ने दुनिया का पहला हैल्थ केयर रोबोट विकसित किया है जो सेहत से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब देगा और आपकी हर तरह की क्वायरी को सोल्व करेगा।

 

आर्टिफीशियल इंटैलीजैंस का बेहतरीन नमूना 

इसे अमेजन इको के कांसैप्ट पर ध्यान देकर बनाया गया है। इसमें वॉयस रिकोग्निशन सॉफ्ट-वेयर मैजूद है जो इंटरनैट के जरिए काम करता है, साथ ही यह आपके परिवार के सभी सदस्यों को कैमरे की मदद से कथित तौर पर पहचान कर उन्हें डेली मैडीकेशन, हैल्थ और वैलनैस-रिलेटेड जानकारी देगा।

 

आपकी सेहत का रखेगा ध्यान

दवा लेने के समय पर यह ऑडियो और विजुअल रिमाइंडर से आपको दवा लेने को कहेगा, साथ ही यह आपके एक्टिव लैवल को देखकर आपकी सेहत के बारे में भी पूछेगा। घर से बाहर होने पर यह आपके स्मार्टफोन पर मैसेज भेज कर आपको दवा लेने को कहेगा। 

 

कीमत 

उम्मीद की जा रही है कि कुछ ही समय में इसे $599 डालर (करीब 40,441 रुपए) कीमत के साथ पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static