Auto Expo 2016: Renault ने पेश की नई Duster

2/5/2016 4:00:25 PM

जालंधर: Renault ने ऑटो एक्सपो 2016 में नई Duster पेश की है, कंपनी का कहना है कि इस एसयूवी को भारत में इसी साल के दौरान लॉन्च भी कर दिया जाएगा। इस नई Duster में ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा, हालांकि इसे लेकर कंपनी ने कहा कि वह इसमें नए इंजन का इस्तेमाल करेगी।


इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें CMO-10 इंजन, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेब्ल मिरर, ऑटोमैटिक एयर कंडिशन, पीछे देखने के लिए नई तकनीक से बना कैमरा और फ्रैब्रिक मैटेरियल सीट्स आदि शामिल हैं। इस नई कार को उपर दी गई तस्वीरो में आप देख सकते हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static