आपके टीवी को कंप्यूटर में बदल देगी यह छोटी सी डिवाइस (देखें वीडियो)

6/3/2016 5:46:57 PM

जालंधर - आज तक आपने कई ऐसी डिवाइसिस के बारे में सुना होगा जो आपके टीवी के साथ अटैच होकर इमेज और वीडियो आदि को प्ले करती हैं। इस तकनीक को और आगे लेकर जाने के लक्ष्य से रीमिक्स (Remix) कंपनी ने एक मिनी एड्रॉयड PC विकसित किया है जो आपके टीवी को एक पीसी में बदल देगा। इस डिवाइस में पीसी के सभी फीचर्स मौजूद हैं जैसे कि टास्कबार, मल्टीप्ल विंडो मल्टी-टास्किंग, माउस और कीबोर्ड सपोर्ट आदि। 

इस डिवाइस में 1.2 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 2 GB RAM के साथ 16 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एस डी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ब्लूटूथ 4.0, ईथरनेट पोर्ट, HDMI आउट पोर्ट, हैडफोन पोर्ट और 2 USB 2.0 पोर्टस मौजूद हैं। एंड्रॉयड 5.1 पर चलने वाली इस डिवाइस की कीमत $64.99 (लगभग 4369 रुपए) से शुरू होकर $90 (करीब 6050 रुपए) तक जाएगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static