आपके Reactions को ओर भी दिलचस्प बनाएगा फेसबुक का यह फीचर

3/7/2016 1:50:58 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आए दिन यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया कर रही है। हाल ही में फेसबुक की तरफ से शुरू की गई डिफ़ाल्ट ईमोज़ीस के साथ आप अपने रिएक्शन्स को आसानी के साथ जाहर कर सकते हो। परन्तु यह ईमोज़ीस भी आम ईमोज़ीस की तरह ही दिखाई देती हैं इस लिए इस को थोड़ा ओर दिलचस्प बनाने के लिए रिएक्शनपैक डाट काम की तरफ से एक नई पेशकश की गई है जिस में आप लाइक बटन पर शो होने वाली डिफ़ाल्ट इमोजीस को रीएक्शन पैक में दीं गई इमोजीस के साथ स्वैप कर सकते हो।
 
रीएक्शन पैक्स में डोनाल्ड ट्रम्प रिएक्शन्स और पोकीमोनस की पीकाचू सीरीज के रिएक्शन दिए गए हैं। यह रिएक्शन पहले वाले ही हैं जैसे कि लाइक, लव, हाहा, वाव, सैंड और ऐंग्री परन्तु रिएक्शन पैकस में इन के आइकन डोनाल्ड ट्रम्प और पोकीमोन के आइकॉन्स के साथ बदल दिए गए हैं। इन इमोजीस को खराब कर आउट करन समय कंपनी ने इस बात की पुष्टि की कि इन इमोजीस में डिसलाइक बटन नहीं दिया जाएगा जिससे यूजर्स इन इमोजीस का पूरा आनंद ले सकें। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static