रिलायंस ने लांच की नई 4G Mi-Fi डिवाइस
4/26/2016 3:59:47 PM

जालंधर: रिलायंस कम्युनिकेशन (RCom) ने माई-फाई नाम की एक 4G डिवाइस 2,699 रुपए कीमत में लांच कर दी है। इस डिवाइस के जरिए 31 यूजर्स एक बार में अपने फोन, लैपटॉप या टैबलेट आदि पर इंटरनेट को यूज कर सकेंगे। अब तक बाजार में मौजूद इस तरह की डिवाइसिस ज्यादा से ज्यादा 10 यूजर्स को एक बार में कनेक्ट कर सकती हैं। उम्मीद की जा रही है कि मई के आखिरी हफ्ते तक कंपनी इस डिवाइस की शिपिंग शुरू कर देगी।
यह माई-फाई डिवाइस LTE के सभी बैंड्स पर काम करेगी, लेकिन इसे चलाने के लिए आपको रिलायंस कम्युनिकेशन या रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान लेने की जरूरत होगी। कंपनी की वेबसाइट पर इस डिवाइस की कीमत 3,199 रुपए दिखाई जा रही है, लेकिन कंपनी की और से फिलाहल इस पर 500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे इसकी कीमत 2,699 रुपए बन जाती है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी डिलीवरी कंपनी की और से फ्री दी जाएगी जिसे 25 मई के बाद शुरू कर दिया जाएगा। इसमें 2300 mAH की बैटरी शामिल है जो कंपनी के मुताबिक 5 से 6 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। इस सीडीएमए डिवाइस को 4G डॉन्गल (Dongle) की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।