Raspberry Pi के लिए लांच हुए बेहतरीन कैमरे, जानिए क्या है ख़ास!
5/1/2016 10:49:27 AM

जालंधरः क्रेडिट कार्ड से भी छोटे साइज के कंप्यूटर Raspberry Pi की फरवरी में हुई लांचिंग के बाद, इसकी मैन्यूफैकचरर एलीमैंट की तरफ से गुरूवार को डिवाइस के लिए दो नए अपग्रेड कैमरों के बारे में खुलासा किया गया है। कंपनी के एक बयान के अनुसार यह Raspberry Pi कैमरा और Raspberry Pi नौ आई.आर. वी कैमरा कंप्यूटर की एप्लीकेशन को ओर वढ़ाएगा, जिस को अब 25 डॉलर में खरीदा जा सकता है।
दोनों कैमरा को 8 MP के साथ अपग्रेड किया गया है और एक इमेज सैंसर फीचर भी दिया गया है जिस के साथ 3280X2464 पिक्सल ईमेज को कैप्चर किया जा सकता है। दोनों कैमरे सभी Raspberry Pi बोर्ड्स के लिए कम्पैटेबल हैं और इस का प्रिंट और भार बिल्कुल पिछले 5MP कैमरे जैसा ही है। Raspberry Pi के ग्लोबल हैड Claire Doyle के एक ब्यान के अनुसार इन कैमरों का प्रयोग को आगे वाली पीढ़ी के लिए सी.सी.टी.वी., होम आटोमेशन, वैदर स्टेशनस, ड्रोनज़ या स्पेस में भी फोटोग्राफ और वीडियो के तौर पर देखा जा रहा है।