यह है अब तक का सबसे पतला पावरबैंक
8/16/2016 4:10:47 PM

जालंधरः किसी तरह की लम्बी यात्रा के दौरान फोन की चार्जिंग को लेकर कई मुश्किलें आतीं हैं जिन का हल सिर्फ पावरबैंक कर सकता है। मोबाइल का बैटरी बेकअप जितना मर्ज़ी हो परन्तु खत्म होने पर चार्ज करना ही पड़ता है। इसके लिए हैदराबाद की एक कंपनी लेटैस्टवन डाट काम जो कि मोबाइल एक्सेसरी सेलर कंपनी है की तरफ से हाल ही में एक "PTron Gusto " पावर बैंक पेश किया गया है। यह एक क्रेडिट कार्ड से भी थिक्क है जिस का वजन 50 ग्राम है।
इस में 3000mAh (5वोल्ज़, 1एम्पेयर) की चार्जिंग पॉवर दी गई है। इस का प्रयोग फोन्स, टैबलेट्स, म्युज़िक प्लेयर जैसी डिवाइसिस के साथ लम्बे समय तक की जा सकती है। इस के साथ ही एक यू.एस.बी. चार्जिंग केबल और एक रिमूवेबल माईक्रो यू.एस.बी. केबल भी दी गई है जिस के साथ एंड्रायड फोन को चार्ज किया जा सकता है। इस के साथ ही इस पॉवर बैंक में आईफोन और आईपैड के लिए भी पोर्ट दी गई है। इस पॉवर बैंक को आप सिर्फ़ 599 रुपए में खरीद सकते हो।