Portronics ने लांच किया 16000 mAh क्षमता वाला पावर बैंक
7/13/2016 4:42:13 PM

जालंधर - कंप्यूटर पेरिफेरल और मोबाइल एेक्सेसरी निर्माता कंपनी Portronics ने नया 16000 mAh क्षमता वाला 'PowerNote' पावर बैंक 3,299 रुपए कीमत में लांच किया है। इसे ब्लैक कलर अॉप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
पावर बैंक के फीचर्स -
आकर्षक डिजाइन -
पावर बैंक को कंपनी ने स्लीक डिजाइन के तहत बनाया है ताकि इसे आसानी से कहीं भी जेब में रखकर ले जाया जा सके। लाइटवेट होने के साथ इस पावर बैंक की ग्रिप भी काफी बढ़िया है।
हाई कैपेसिटी सेल -
पावर बैंक में कंपनी ने इन-बिल्ट लिथियम-पॉलीमर सेल्स का यूज किया है ताकि यह लम्बे समय तक बिना परेशानी के यूज किया जा सके।
USB पोर्ट्स -
इसमें 2 USB 2.0 पोर्ट्स और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया है। जिसमें से एक USB पोर्ट 5V/2.1A की आउटपुट देता है और दूसरा पोर्ट 5V/1A की आउटपुट देता है। माइक्रो USB पोर्ट की बात की जाए तो यह इसे चार्ज करने के लिए यूज किया जाएगा।
चार्जिंग इंडीकेटर -
पावर बैंक में LED डिस्प्ले लगी है जो रिमेनिंग पावर को शो करती है।