Portronics ने लांच किए डीप बॉस देने वाले ब्लूटूथ हैडफोन्स

6/28/2016 3:13:16 PM

जालंधर - ब्लूटूथ डिवाइसिस बनाने वाली कंपनी Portronics ने भारत में Muffs XT ऑन-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन्स को 1,999 रुपए कीमत में लांच किया है। इन्हें ब्लैक कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

इन हैडफोन्स में माइक्रोफोन के साथ इयर-पेड माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं जो म्यूजिक को कंट्रोल करने के साथ-साथ फोन कॉल्स को पिक करने में भी मदद करते हैं। इसमें 195mAh क्षमता वाली ली-अॉयन बैटरी लगाई गई है जो 12 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक देने में मदद करती है। इन ब्लूटूथ 4.1 को स्पोर्ट करने वाले हैडफोन्स में 40mm का ड्राइवर दिया गया है। इनमें खास तौर पर PU लैदर इयर-पैड्स मौजूद हैं जिनकी मदद से इन्हें लम्बे समय तक यूज किया जा सकता है। उम्मीद की गई है कि इन हैंजफोन्स को यूजर काफी पसंद करेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static